February 15, 2025

धर्मा क्रियेशन का म्यूजिक कन्सर्ट 17 दिसंबर को ,Paradox करेंगे परफॉर्म ।

Share now

12 दिसम्बर 2023 को धर्मा क्रियेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें धर्मा क्रियेशन के निदेशक श्री आकाश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 17-12-2023 को धर्मा क्रियेशन द्वारा देहरादून में म्यूजिक नाईट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से Paradox (सुकराना) का म्यूजिक कन्सर्ट होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुति Paradox की होगी इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के पहाडी सिंगर टीम इवोल्यूशन ग्रुप के अनिकेत डकैत, टू फिसिटेड, डीजे प्रोजेक अपनी प्रस्तुति देंगे। आकाश गुप्ता ने अवगत कराया कि Paradox (सुकराना) रेपर के बडे कलाकार हैं तथा उनकी आवाज का जादू युवाओं में बहुत लोकप्रिय है।

इस कार्यक्रम का आयोजन सेफरोन लीफ, जी०एम०एस० रोड देहरादून में सांय 6 बजे से प्रारम्भ होगा। इस कार्यक्रम को कमल ज्वैलर्स, देव भूमि यूनिवर्सिटी, नेशनल गोल्ड लोन, हाइप, प्रापदून, रेड एफएम, के०आई०बी० टेक्नोलॉजी, जेएमएलटी, काल्सबर्ग, बेलनटाइंस, एलाइन वाटर द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए धर्मा क्रिएशन की टीम जिसमें आकाश गुप्ता, सुमित तिवारी, फैसल खान, मोहम्मद अरसद, कनिष्क सिंह, संजय बिष्ट, अमन गुप्ता, निशांत गुप्ता, रामेश्वर मिश्रा, का विशेष योगदान रहेगा।

Trending News