देहरादून : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति शिरकत करेंगी। इसी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी ,वहीं र्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन व उसके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। अगर कोई द्रोण चलता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी इसकी चेतावनी एसएसपी ने पहले ही दे दी है।
9 नवंबर को 23 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगी, जिसके दृष्टिगत मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित किए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन देहरादून व उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को ड्रोन के संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा