मसूरी मालरोड पर एंट्री को लेकर बवाल, पीआरडी जवान ने युवक को मारा थप्पड़, स्थानीय लोगों में आक्रोश, हंगामा
पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक को प्रतिबंधित समय में मालरोड पर जाने से रोका तो दोनों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते बहस हाथापाई में तब्दील हो गई। आरोप है कि पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
मसूरी में मालरोड बैरियर पर प्रतिबंधित समय में वाहन के प्रवेश को लेकर एक युवक और पीआरडी के जवान के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान पीआरडी जवान ने युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद विरोध में उतरे स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। बड़ी संख्या में लोग भगतसिंह चौक भी नारेबाजी कर रहे हैं।
आरोप है कि पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक को प्रतिबंधित समय में मालरोड पर जाने से रोका तो दोनों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते बहस हाथापाई में तब्दील हो गई और पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
इससे चौक पर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों की मांग है कि पीआरडी जवान युवक से माफी मांगे तभी प्रदर्शन रोका जाएगा। मामले को शांत कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।
More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस का एक्शन, नारकोटिक्स के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर
पंचायत चुनाव से पहले देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान: ₹5,000 से अधिक की खरीद या जमीन लेनदेन से पहले अधिकारी को देना होगा पूर्व सूचना