आज दिनांक 11 मई 2025 को थाना काली मंदिर के द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पूर्णागिरी मंदिर के समीप एक महिला श्रद्धालु का पाँव फिसलने के कारण फ्रैक्चर हो गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घायल महिला *जय देवी पत्नी श्री अशोक प्रसाद, उम्र 50 वर्ष, निवासी पलिया, उत्तर प्रदेश* को प्राथमिक उपचार देकर पूर्णागिरी मंदिर से सुरक्षित काली मंदिर अस्पताल पहुँचाया गया।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया