जनपद नैनीताल- भवाली के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
आज दिनाँक 31 अक्टूबर 2024 को पुलिस चौकी खैरना द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि भवाली पेट्रोल के पास एक कार (हैरियर UP32 LQ 4563) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से SI संतोष परिहार के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त कार में एक व्यक्ति ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर स्ट्रेचर के माध्यम से जिला पुलिस और प्रशासन की मदद से निकालकर रोड तक पहुंचाया व जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
*मृतक का विवरण:-* दिलीप गुप्ता पुत्र बीपी गुप्ता, उम्र- 51 वर्ष, लखनऊ, उत्तरप्रदेश।
More Stories
UPL SEASON 2: बादशाह और नीति मोहन करेंगे दून में धमाकेदार परफॉर्मेंस
अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद
देहरादून में बड़ा खुलासा: आगरा का युवक 6 जिलों में एक ही नाम से सरकारी नौकरी करता पकड़ा गया