दिवाली के पावन पर्व पर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है। इस बात पर देहरादून के एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि दिवाली के मौके पर विभिन्न थानों में चाक चौबंद के इस्तेज़ाम कर रखे हैं और अतिरिक्त फोर्स के लिए आरटीसी में तैनात 175 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबलों को थाने आवंटित कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मियों की नामवार ड्यूटी लगाई गई है और उन स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं ताकि कोई भी वाहन प्रवेश न कर सके।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।