दिवाली के पावन पर्व पर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है। इस बात पर देहरादून के एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि दिवाली के मौके पर विभिन्न थानों में चाक चौबंद के इस्तेज़ाम कर रखे हैं और अतिरिक्त फोर्स के लिए आरटीसी में तैनात 175 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबलों को थाने आवंटित कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मियों की नामवार ड्यूटी लगाई गई है और उन स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं ताकि कोई भी वाहन प्रवेश न कर सके।
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।