*बिछड़ों को अपनों से मिलाती SDRF उत्तराखंड पुलिस।*
दिनाँक 28 जून 2024 को श्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु राजकोट, राजस्थान से आये एक दंपति का पुत्र केदारनाथ परिसर में कही लापता हो गया। चूंकि बालक की मानसिक दशा ठीक नही थी, इसलिए माता पिता की चिंता और भी बढ़ गयी। बालक के माता-पिता बदहवास हालात में अपने पुत्र को यहाँ वहां खोजने लगे।
उन्हें इस तरह चिंतित व भागदौड़ करते देख SDRF जवान रमेश रावत की नजर उन पर पड़ी। आरक्षी रमेश ने उनसे बातचीत कर समस्या पूछी, जिसपर उन्होंने अपने पुत्र के लापता होने की बात बताई गई।
SDRF जवान रमेश रावत ने कड़ी मशक्कत से खोजबीन करते हुए मंदिर परिसर से लगभग 500 मीटर दूर हेलीपैड के पास से उक्त बालक गौरांक, उम्र- 14 वर्ष को सकुशल ढूंढ निकाला व माता पिता को सौंपा गया। उक्त दंपति द्वारा SDRF का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा