*बिछड़ों को अपनों से मिलाती SDRF उत्तराखंड पुलिस।*
दिनाँक 28 जून 2024 को श्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु राजकोट, राजस्थान से आये एक दंपति का पुत्र केदारनाथ परिसर में कही लापता हो गया। चूंकि बालक की मानसिक दशा ठीक नही थी, इसलिए माता पिता की चिंता और भी बढ़ गयी। बालक के माता-पिता बदहवास हालात में अपने पुत्र को यहाँ वहां खोजने लगे।
उन्हें इस तरह चिंतित व भागदौड़ करते देख SDRF जवान रमेश रावत की नजर उन पर पड़ी। आरक्षी रमेश ने उनसे बातचीत कर समस्या पूछी, जिसपर उन्होंने अपने पुत्र के लापता होने की बात बताई गई।
SDRF जवान रमेश रावत ने कड़ी मशक्कत से खोजबीन करते हुए मंदिर परिसर से लगभग 500 मीटर दूर हेलीपैड के पास से उक्त बालक गौरांक, उम्र- 14 वर्ष को सकुशल ढूंढ निकाला व माता पिता को सौंपा गया। उक्त दंपति द्वारा SDRF का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया।
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।