February 15, 2025

बिछड़ों को अपनों से मिलाती SDRF उत्तराखंड पुलिस।

Share now

*बिछड़ों को अपनों से मिलाती SDRF उत्तराखंड पुलिस।*

 

दिनाँक 28 जून 2024 को श्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु राजकोट, राजस्थान से आये एक दंपति का पुत्र केदारनाथ परिसर में कही लापता हो गया। चूंकि बालक की मानसिक दशा ठीक नही थी, इसलिए माता पिता की चिंता और भी बढ़ गयी। बालक के माता-पिता बदहवास हालात में अपने पुत्र को यहाँ वहां खोजने लगे।

 

उन्हें इस तरह चिंतित व भागदौड़ करते देख SDRF जवान रमेश रावत की नजर उन पर पड़ी। आरक्षी रमेश ने उनसे बातचीत कर समस्या पूछी, जिसपर उन्होंने अपने पुत्र के लापता होने की बात बताई गई।

 

SDRF जवान रमेश रावत ने कड़ी मशक्कत से खोजबीन करते हुए मंदिर परिसर से लगभग 500 मीटर दूर हेलीपैड के पास से उक्त बालक गौरांक, उम्र- 14 वर्ष को सकुशल ढूंढ निकाला व माता पिता को सौंपा गया। उक्त दंपति द्वारा SDRF का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया।

Trending News