*बिछड़ों को अपनों से मिलाती SDRF उत्तराखंड पुलिस।*
दिनाँक 28 जून 2024 को श्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु राजकोट, राजस्थान से आये एक दंपति का पुत्र केदारनाथ परिसर में कही लापता हो गया। चूंकि बालक की मानसिक दशा ठीक नही थी, इसलिए माता पिता की चिंता और भी बढ़ गयी। बालक के माता-पिता बदहवास हालात में अपने पुत्र को यहाँ वहां खोजने लगे।
उन्हें इस तरह चिंतित व भागदौड़ करते देख SDRF जवान रमेश रावत की नजर उन पर पड़ी। आरक्षी रमेश ने उनसे बातचीत कर समस्या पूछी, जिसपर उन्होंने अपने पुत्र के लापता होने की बात बताई गई।
SDRF जवान रमेश रावत ने कड़ी मशक्कत से खोजबीन करते हुए मंदिर परिसर से लगभग 500 मीटर दूर हेलीपैड के पास से उक्त बालक गौरांक, उम्र- 14 वर्ष को सकुशल ढूंढ निकाला व माता पिता को सौंपा गया। उक्त दंपति द्वारा SDRF का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।