ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं ने सीखे फिल्म मेकिंग के गुरू
देहरादून, 3 सितम्बर। फिल्म निर्देशक मानवी बेदी ने कहा कि हर फिल्म एक नई कहानी से रूबरू कराती है, फिल्मों की दुनिया वास्तविकता से भले ही अलग हो लेकिन उसमें निभाए गए किरदार आम नागरिकों से जुड़े हुए होते हैं।
यह बात आज उन्होंने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग विषय पर आयोजित मास्टर क्लास में कही। मानवी नेे छात्र-छात्राओं को फिल्म बनाने के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। मास्टर क्लास का आयोजन डिपार्टमेण्ट आॅफ मीडिया एण्ड माॅस कम्यूनिकेशन ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डा. ताहा सिद्धिकी, डा. हिमानी बिंजोला, डा. अंकिता उनियाल, नवनीत गैरोला, आकृती ढौंडियाल, विपुल तिवारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
More Stories
सेना में लेफ्टिनेंट बने रानीखेत के साकेत बिष्ट, तीसरे प्रयास में पूरा किया पिता का सपना
नंदा राजजात यात्रा को लेकर सीएम धामी ने दूरसंचार की व्यवस्थाओं के साथ डिजिटल ट्रेकिंग सिस्टम बनाने के दिए निर्देश
उत्तर भारत के कई राज्यों में अंधड़-बारिश का कहर, तापमान में आई गिरावट