26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित झांकी नजर आएगी। कलाकारों ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में पारंपरिक वेशभूषा में अपने प्रदेश की झांकी के साथ प्रस्तुति दी। झांकी में सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी केएस चौहान के नेतृत्व में राज्य के कलाकार भाग लेंगे और नोडल अधिकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य से जो झांकी प्रस्तुत की जाएगी इसकी थीम सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल है। राज्य की झांकी मार्च पास्ट करते हुए कर्तव्य पथ पर चौथे नंबर पर देखने को मिलेगी, झांकी में इस बार ऐपण आर्ट को भी शामिल किया गया है।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा