26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित झांकी नजर आएगी। कलाकारों ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में पारंपरिक वेशभूषा में अपने प्रदेश की झांकी के साथ प्रस्तुति दी। झांकी में सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी केएस चौहान के नेतृत्व में राज्य के कलाकार भाग लेंगे और नोडल अधिकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य से जो झांकी प्रस्तुत की जाएगी इसकी थीम सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल है। राज्य की झांकी मार्च पास्ट करते हुए कर्तव्य पथ पर चौथे नंबर पर देखने को मिलेगी, झांकी में इस बार ऐपण आर्ट को भी शामिल किया गया है।

More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री रेखा आर्या और सांसद नरेश बंसल ने किया उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ
लालकुआँ तीन माह पहले भाई की रहस्यमय मौत, अब सड़क हादसे में गया दूसरा भाई – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सीएम धामी ने पूर्व सैनिक सम्मेलन में की कई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें