उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा 17 दिनों से सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सभी को एंबुलेस के जरिए अस्पतालों के लिए भेजा गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए मजदूरों से मुलाकात की. सीएम को खुद के सामने देखकर मजदूरों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड़ गई, 17 दिनों के बाद सभी 41 मजदूरों ने बाहर आकर खुली हवा में सांस ली.
मुख्यमंत्री ने बचाव दल की पूरी टीम को दी बधाई, कहा-श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरे की खुशी ही मेरी ईगास-बगवाल , मुख्यमंत्री बोले-बचाव दल की तत्परता, टेक्नोलॉजी का सहयोग, अंदर फंसे श्रमिक बंधुओं की जीवटता, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जा रही पल- पल निगरानी और बौख नाग देवता की कृपा से सफल हुआ अभियान , बौख नाग देवता का मुख्यमंत्री ने किया आभार प्रकट, बोले भरोसा था लोकदेवता अभियान को सफल जरूर बनाएंगे , सिलकयारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा की श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरों की खुशी ही मेरे लिए इगास बग्वाल है।
View this post on Instagram
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा