ऋषिकेश, अपने कार्यों से अपनी पहचान को बनाने वाली साफ और मृदभाषी श्रीमती कंडवाल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुबारा उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।
राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष पद पर रहते हुए कुसुम कंडवाल ने बीते कार्यकाल में कई ऐसे काम किए जिस से संगठन और सरकार ने उनके कार्यों की कई मौके पर सहराना की है, रिक्त चल रहे महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर धामी सरकार ने एक बार फिर अपना भरोसा जताया है।
श्रीमती कुसुम कंडवाल ने बताया कि अपने बीते कार्यकाल से आगे बढ़ कर वो इस बार अपनी पूरी शक्ति से राज्य में महिला हितों की आवाज उठा कर, नई कार्य योजना तैयार करेगी जिस से प्रदेश में महिला शक्ति को अपने हितों और सम्मान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और राज्य में उनको शीघ्र ही न्याय और सम्मान मिलेगा।
More Stories
भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचा कर आवासीय परिवारों तथा वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल डालने वाले 27 हुड़दंगी पुलिस की हिरासत में
एसजीआरआरयू में छात्रों ने हर्बल रंग बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
उत्तराखण्ड की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगी राज्य महिला नीति, महिला आयोग ने हर मुद्दे पर बारीकी से तैयार किया है मसौदा