
हल्द्वानी में साइबर ठगों ने आरटीओ चालान के नाम पर भेजी गई फर्जी एपीके फाइल के जरिए एक कारोबारी से करीब 22 लाख 93 हजार 855 रुपए की ठगी कर ली। एपीके फाइल इंस्टॉल करते ही पीड़ित का फोन पूरी तरह हैक हो गया और ठगों ने बैंक खाते से लाखों रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हल्द्वानी जज फार्म निवासी उमेश कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि उनका बरेली रोड स्थित एक बैंक शाखा में बचत खाता है। 9 दिसंबर को उनके वॉट्सऐप पर आरटीओ चालान के नाम से एक एपीके फाइल आई, जिसे अनजाने में उन्होंने डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लिया। इसके बाद उनका फोन हैक हो गया।
14 दिसंबर की शाम को उनके मोबाइल पर लगातार ओटीपी और संदिग्ध मैसेज आने लगे, जिन्हें उन्होंने सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया। कुछ समय बाद खाते से रुपये कटने के संदेश आने पर उन्हें साइबर ठगी की आशंका हुई। तत्काल उन्होंने बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर खाता लॉक कराया।
21 लाख रुपए की एफडी तुड़वाई
अगले दिन बैंक स्टेटमेंट देखने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। खाते से जुड़ी 21 लाख रुपए की एफडी को 11 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति ने तुड़वाकर ब्याज सहित 21 लाख 83 हजार 855 रुपए अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा खाते में पहले से मौजूद 1 लाख 10 हजार रुपए जोड़कर कुल 22 लाख 93 हजार 855 रुपये की रकम 12 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए लगभग पूरी तरह निकाल ली गई। यह पूरा लेन-देन 12 से 14 दिसंबर के बीच किया गया।
साइबर क्राइम थाना पंतनगर ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या एपीके फाइल को डाउनलोड न करें और संदिग्ध संदेश मिलने पर तुरंत संबंधित विभाग या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।

More Stories
वॉलीबॉल में श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज अव्वल
देहरादून पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी दिनेश नेगी का निधन, ट्यूमर से जूझते हुए हारे जिंदगी की जंग
उत्तराखंड में चाइनीज बताकर त्रिपुरा के छात्र की हत्या मामला:मौत के चाैथे दिन CM धामी ने छात्र के पिता से बात की; कहा- यहां ऐसा माहौल कभी नहीं रहा