
भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई AI वीडियो से भड़के हरीश रावत ने देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है। थाना पहुंचने से पहले उन्होंने नेहरू कॉलोनी स्थित एक मंदिर में जाकर मत्था भी टेका।
थाना नेहरू कॉलोनी में हरीश रावत के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए “भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद” के नारे लगाए। शिकायत दर्ज कराने के बाद हरीश रावत ने कहा कि भाजपा 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी उनके खिलाफ बार-बार झूठ बोल चुकी है और गलत प्रचार करती रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा से इन आरोपों के सबूत मांगे गए तो आज तक कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं लाया गया। हरीश रावत ने कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर जारी किए गए एआई वीडियो में उन्हें पाकिस्तानी जासूस बताकर पेश किया गया है और गोली मारते हुए दिखाया गया है, जो पूरी तरह से आपत्तिजनक और दुर्भावनापूर्ण है।

More Stories
वॉलीबॉल में श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज अव्वल
देहरादून पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी दिनेश नेगी का निधन, ट्यूमर से जूझते हुए हारे जिंदगी की जंग
उत्तराखंड में चाइनीज बताकर त्रिपुरा के छात्र की हत्या मामला:मौत के चाैथे दिन CM धामी ने छात्र के पिता से बात की; कहा- यहां ऐसा माहौल कभी नहीं रहा