कैबिनेट बैठक मे 12 मद मे चर्चा हुई
2013 मे 853 पर्यावरण मितत्रो को मृतक आश्रित की सुविधा से अच्छादित किया जाएगा यानि इनके परिजनों को मिल सकेगा इसका लाभ
मोटर वाहन टैक्स के तरत EV मे 100 प्रतिशत टैक्स फ्री थी अब हाइब्रिड गाड़ियों मे भी टैक्स फ्री किया गया, पहले राज्य मे ऐसा नहीं था अन्य राज्यों मे हो रहा था पंजीकरण उत्तराखंड मे नहीं हो रही थी
उत्तराखंड वर्दी धारी सिपाही और उप निरीक्षक के पदों पर हुआ फैसला पहले exam अलग अलग होते थे लेकिन अब सभी exam एक साथ कराए जाएंगे मेरिट के अनुसार विभाग आवंटन होगा
कार्मिक विभाग के अनुसार UKSSSC मे 15 नए पद होंगे
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के हेड को विभाग अध्यक्ष माना जाएगा
मानवाधिकार आयोग मे 12 नए पद स्वीकृत किए गए
पर्यटन विभाग की योजनाए स्वीकृत
बद्रीनाथ मे अब CSR के माध्यम से शेष नेत्र लोट्स wall बनाई जाएगी
सुदर्शन चौक क्लाकृति
ट्री एक रिवर स्केलप्चर बद्री नारायण चौक मे
आर्ट work सुदर्शन चौक मे होगा
यदि new पेंशन स्कीम के तहत भी पुरानी सेवाओं के तहत ग्रेच्युटी का लाभ मिल सकेगा
More Stories
ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई।
दून पुलिस को रखा अलर्ट मोड पर
जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।