February 16, 2025

सट्टे का कारोबार करने वालों के ख़िलाफ़ #दून_पुलिस की बड़ी कार्रवाई

#वर्ल्ड_कप_मैचों_में_ऑनलाइन_सट्टा लगाने वाले 02 अभियुक्तो को #रायपुर_पुलिस ने धर दबोचा
Share now

#वर्ल्ड_कप_मैचों_में_ऑनलाइन_सट्टा लगाने वाले 02 अभियुक्तो को #रायपुर_पुलिस ने धर दबोचा

अभियुक्तों से सट्टे लगाने में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन बरामद, अभियुक्तो के तीन बैक खातो में जमा सट्टे की धनराशि 1,84,000 /-(एक लाख चैरासी हजार रुपये) को कराया गया फ्रीज

वर्तमान में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के दौरान सट्टे के अवैध कारोबार में सटोरियों के सक्रिय होने की संभावना है, सभी थाना प्रभारियो को सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त रहे अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है :- #अजय_सिंह (IPS) #SSP_देहरादून

रायपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड़ के किनारे एक घर के पास कुछ व्यक्ति वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में आँनलाईन सट्टा लगा रहे है। सूचना पर रायपुर पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड़ के किनारे पहुंचे तो एक सुनसान घर के बाहर खड़े दो व्यक्ति मोबाईल में सट्टे के पैसो के लेन- देन की बात कर रहे थे, जिन्हें मौके से पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया,

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है

मोबाईल फोन के जरिये गो एक्सचेंज की साईट पर जाकर आँनलाईन सट्टा खिलवाते थे अभियुक्तगण तथा अपने नीचे के लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते थे !

गिरफ्तार अभियुक्तगण🔶

रशाद खान पुत्र निजाम खान निवासी गली नं0 15 भगत सिंह कालोनी अधोईवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 52 वर्ष

सलीम पुत्र अकबर निवासी लास्ट इंदर रोड़ पूरण बस्ती थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 32 वर्ष

Trending News