
देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती कार्यालय (ARO) लैंसडाउन ने भर्ती रैली की तारीखें घोषित कर दी हैं। यह अग्निवीर भर्ती रैली 15 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक गब्बर सिंह कैंप, कोटद्वार में आयोजित की जाएगी। सेना की वर्दी पहनने का यह अवसर उन युवाओं के लिए है, जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 सफलतापूर्वक पास किया है।
गढ़वाल के सात जिलों के युवा होंगे शामिल
यह भर्ती रैली मुख्यालय भर्ती ज़ोन (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के अंतर्गत सेना भर्ती कार्यालय (ARO) लैंसडाउन द्वारा आयोजित की जा रही है। गढ़वाल क्षेत्र के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार जिलों के पात्र उम्मीदवार इस रैली में भाग ले सकेंगे। रैली में वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे, जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित ऑनलाइन CEE परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
एडमिट कार्ड और रिपोर्टिंग की जानकारी अग्निवीर भर्ती रैली के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयन पूरी तरह से योग्यता, शारीरिक क्षमता और पारदर्शी प्रक्रिया पर आधारित होगा।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.com से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में रैली स्थल पर रिपोर्ट करने की तारीख और समय लिखा होगा। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 से पहले सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद सहायता के लिए मोबाइल नंबर 7456874057 पर संपर्क किया जा सकता है।
दस्तावेज पूरे रखें, तभी मिलेगा प्रवेश
रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ तीन-तीन फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र, 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल हैं। आवश्यक प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाना जरूरी है।
सेना भर्ती कार्याल लैंसडाउन ने साफ शब्दों में अभ्यर्थियों को दलालों और एजेंटों से सावधान रहने की सलाह दी है। सेना भर्ती पूरी तरह निशुल्क, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया है। यहां चयन का एकमात्र आधार आपकी मेहनत, योग्यता और अनुशासन है। अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का जज्बा रखते हैं, तो यह रैली आपके सपनों को साकार करने का बड़ा अवसर है।

More Stories
वॉलीबॉल में श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज अव्वल
देहरादून पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी दिनेश नेगी का निधन, ट्यूमर से जूझते हुए हारे जिंदगी की जंग
उत्तराखंड में चाइनीज बताकर त्रिपुरा के छात्र की हत्या मामला:मौत के चाैथे दिन CM धामी ने छात्र के पिता से बात की; कहा- यहां ऐसा माहौल कभी नहीं रहा