देहरादून में वकीलों ने किया घंटाघर जाम:2-2KM तक गाड़ियां फंसी, कोर्ट का कामकाज ठप

Share now

देहरादून में आज वकीलों ने घंटाघर जाम कर दिया, जिससे राजपुर, प्रेमनगर, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को जाने वाली रोड में 2 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है। बार एसोसिएशन देहरादून के वकीलों ने चैंबर निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को घंटाघर पर चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जताई। आंदोलन के चलते पूरे दिन न्यायालयों और कार्यालयों का कामकाज पूरी तरह ठप रहा।

सुबह करीब 11 बजे वकील विधि भवन के हाल में इक्ट्ठा हुए। इसके बाद 11:30 बजे गांधी रोड और दर्शन लाल चौक होते हुए सभी वकील घंटाघर पहुंचे, जहां उन्होंने चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की भागीदारी रही। आंदोलन में शामिल वकीलों ने रजिस्टर में हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि वकील लंबे समय से शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे और उनका उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं था। उन्होंने कहा कि

QuoteImage

हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते, क्योंकि हम जनता से ही जुड़े हुए हैं। सरकार से लगातार बातचीत हो रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। कुछ मंत्रियों ने समर्थन जरूर दिया, लेकिन जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई