रुड़की। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बोलर मोहम्मद शमी खानपुर विधायक उमेश कुमार के बुलावे पर रुड़की पहुंचे। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उन्हे देखने को नेहरू स्टेडियम में उमड़ी। मोहम्मद शमी ने क्रिकेट कोच और खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के बुलावे पर मोहम्मद शमी रुड़की पहुंचे। इस दौरान उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। उमेश कुमार के कैंप कार्यालय से शमी नेहरू स्टेडियम पहुंचे जहां शमी की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ सुबह से ही जमा थी। शमी के नेहरू स्टेडियम में आते ही लोगों ने उनके और खानपुर विधायक के जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान खानपुर विधायक ने मोहम्मद शमी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद शमी ने क्रिकेट कोच और खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम के बाद वह रुड़की से हरिद्वार रवाना हो गए। हरिद्वार ऋषिकुल मैदान में उनका भव्य स्वागत कार्यक्रम उमेश कुमार की ओर से रखा गया है।
More Stories
आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। यशस्वी केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार ने सच में देवभूमि को खेलभूमि बनाने का सपना साकार कर दिखाया है
नाबार्ड द्वारा आज स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना।