February 8, 2025

एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम

Share now

 

आज दिनाँक 25 जनवरी 2025 को SDRF वाहिनी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेनानायक, SDRF श्री अर्पण यदुवंशी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।

 

शपथ में उपस्थित समस्त कार्मिकों ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और यह संकल्प लिया कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएंगे। साथ ही, सभी ने यह भी वचन दिया कि वे हर चुनाव में अपने मताधिकार का सदुपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।

 

इस अवसर पर श्री अर्पण यदुवंशी ने ने अपने संबोधन में कहा, “मतदान सिर्फ हमारा अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व भी है। हर नागरिक को इस जिम्मेदारी को समझते हुए जागरूक मतदाता के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।”

 

वाहिनी मुख्यालय के साथ ही राज्य भर में व्यवस्थापित SDRF पोस्टों पर भी अधिकारियों कार्मिकों द्वारा मतदान दिवस की शपथ ली गयी।

 

शपथ कार्यक्रम में उपसेनानायक श्री शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक, श्री सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत इत्यादि अधिकारी एवम कार्मिक उपस्थित रहे।