SDRF वाहिनी, जौलीग्रांट में पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ दसवां दिन।

Share now

आज दिनांक 17 मार्च 2025 को श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF के निर्देशन एवं देखरेख में भर्ती केंद्र, एसडीआरएफ वाहिनी, जौलीग्रांट में आरक्षी, उत्तराखंड पुलिस की शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित की गयी। भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी चरणों को राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कराने के साथ साथ सभी इवेंट्स की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

 

उक्त शारीरिक नापजोख परीक्षा हेतु प्रतिदिन आवंटित कुल 500 अभ्यर्थियों में से 362 अभ्यर्थी उपस्थित व 138 अनुपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों में से शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा के दौरान 276 अभ्यर्थी सफल व 79 अभ्यर्थी असफल रहे तथा 07 अभ्यर्थी चोटिल होने के कारण भर्ती में इवेंट पूर्ण नहीं कर पाए।

अपील:

कमाडेंट, SDRF श्री अर्पण यदुवंशी ने विशेष रूप से कहा कि 03 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक प्रत्येक कार्यदिवस में दोपहर 03 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ के कारण आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने दोपहर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट रूट पर आवागमन हेतु देहरादून-भानियावाला- जॉलीग्रांट (मुख्य सड़क मार्ग) या थानो-PNB तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग करने की अपील आम जनता से की है।