देहरादून, 17 मार्च। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में नन्हें-मुन्हें बच्चों को सम्मानित किया गया।
ग्राफिक एरा के प्रो. के. पी. नौटियाल आॅडिटोरियम में आज यूकेजी सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं के लिये ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ किंडरगार्टन के बच्चोें ने गणेश वन्दना से की। इसके बाद नन्हें-मुन्हे बच्चों ने ग्रेजुएशन कैप और गाउन पहन कर शपथ ली, जिसमें उन्होंने अपने भविष्य के लिये अच्छे आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का वचन लिया। समारोह में यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, वेस्टर्न डांस, अभिनय, ग्रुप सांग आदि की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। मोटिवेशनल स्पीकर स्वरलीन कौर ने समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ बढ़ा करने के लिये खुद में आत्मविश्वास का होना आवश्यक है। शिक्षकों और अभिभावकों का आपसी तालमेल बच्चों को बिना किसी कंफ्यूजन के आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा।
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार त्रेहान ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि छोटे बच्चों को सम्भालना मुश्किल होता है लेकिन यही उम्र है जब माता-पिता अपने बच्चों के अन्दर अच्छीं आदतें व नये कौशल विकसित कर सकते हैं। किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में 49 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसमें आदवन राजपूत, अनन्या चैधरी, अक्षत मौर्या, अक्षिता चड्डा, अर्जुन पंवार, रितिका बिष्ट, सांन्वी गुप्ता, अनम, आव्या तेजवाल, विधी नेगी, विहान राजौरिया, रुशिका शर्मा, अक्षित चड्डा, रुद्र सिंह रावल, इजान अहमद, मोहम्मद अरहान व अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
More Stories
नन्हे मुन्नों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र (Patient Experience Center) शुरू किया, ताकि लोग समय पर दिल की बीमारी पहचान सकें
नई तकनीकों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे उत्तराखण्ड के लिए आज का दिन विशेष है।- Lt-Gen Gurmit Singh